विश्वकप में आज विंडीज और इंग्लैंड का मुकाबला

By: Jun 14th, 2019 1:25 pm

साउथम्पटन  –  बंगलादेश को अपने पिछले विश्वकप मुकाबले में 106 रन के बड़े अंतर से पराजित करने के बाद मेजबान और विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखते हुए मैच जीतने पर होंगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज यहाँ मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड हालांकि इस मैच में जीत का दावेदार रहेगा लेकिन वेस्टइंडीज को नजरअंदाज करना भी बड़ी भूल हो सकती है। वेस्टइंडीज दो बार का पूर्व चैंपियन है जबकि इंग्लैंड को अपने पहले एकदिवसीय विश्व खिताब की तलाश है। इंग्लैंड ने विश्वकप की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के साथ की थी लेकिन उसे अपने अगले मैच में पाकिस्तान के हाथों सनसनीखेज पराजय झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने इस हार से सीख लेते हुए बंगलादेश के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में सुधार कर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड ने बंगलादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 386 रन का विशाल स्कोर बनाया और बंगलादेश पर भारी दवाब बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की टीम 49 ओवर में 280 रन के स्कोर पर सिमट गई और उसे मेजबान टीम के हाथों भारी अंतर से पराजय झेलनी पड़ी।  वेस्टइंडीज के लिए सकारात्मक बात यह है कि उसके गेंदबाज अपनी फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की थी और उसके शीर्ष क्रम को जल्दी पवेलियन भेज ऑस्ट्रेेलिया की पारी को लड़खड़ा दिया था। हालांकि उसकी बल्लेबाजी सही ढंग से नहीं होने के कारण उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज को अपने सबसे अनुभवी ओपनर क्रिस गेल से काफी उम्मीदें रहेंगी कि वह बड़ी पारी खेलें और टीम को जीत दिलाएं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App