शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की प्रतिमा का अनावरण

By: Jun 19th, 2019 12:05 am

चोलथरा, धर्मपुर—चोलथरा में शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की 20वीं  पुण्यतिथि पूरे सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा के प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर हजारों सैनिकों पूर्व सैनिकों और जनसामान्य ने भाव भरी श्रद्धांजलि इस क्षेत्र के सपूत के चरणों में श्रद्धासुमन चढ़ा कर दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सैनिक टुकड़ी के गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मूर्ति का अनावरण किया और इस देश के शहीदों को स्मरण करते हुए अपने उदगार  प्रकट किए। इस अवसर पर शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की माता सत्या देवी गुलेरिया मौजूद रहीं, जिन्हें मंत्री महोदय ने शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिस राजकीय सम्मान की बहुत अरसे से परिवार और इलाके को आस थी वह अब जाके पूरी हुई है। वीर चक्र व सेना मेडल से सम्मानित शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया की प्रतिमा का अनावरण पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा  के खेल परिसर में किया जाएगा। चोलथरा की वीर भूमि का यह रण बांकुरा अपने पीछे पत्नी पूनम गुलेरिया और बेटे ध्रुव को छोड़कर केवल 31 वर्ष की आयु में देश की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध के समय आपरेशन विजय के स्टाफ कैप्टन के रूप में सेवा करते हुए आईईडी ब्लास्ट से शहादत पाए डीआईजी मोहन सिंह गुलेरिया के घर जन्में शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया बहुत ही मेधावी विद्यार्थी और प्रतिभावान योद्धा थे। खेल के क्षेत्र में भी कई तरह की विधाओं में पारंगत थे और सेना की खेल टीम का प्रतिनिधित्व कई प्रतियोगिताओं में किया करते थे।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

गणमान्य व्यक्तियों में सूबेदार मेजर रमेश तपवाल, कर्नल मनीष धीमान, प्रिंसीपल वेटरन इंडिया आरएस स्याल, ब्रिगेडियर एसके वर्मा निदेशक सैनिक कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश, ब्रिगेडियर रमेश वर्मा, कर्नल बलदेव सिंह जमवाल, कर्नल मनीष धीमान, कमांडेंट सज्जन कुमार, मेजर योगराज चौहान, कमांडेंट जगदेव बंधु, कमांडेंट जगदेव सिंह बंधु, इंद्र सिंह बंधु, पंचायत समिति धर्मपुर अध्यक्ष विनोद कुमार, नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य राजकुमार, ग्राम पंचायत चोलथरा से समिति सदस्य संजीव कुमार, प्रधान पवन ठाकुर, प्रधानाचार्य नेक राम सुमन मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था आदर्शनी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य वंदना  गुलेरिया और संस्था के महासचिव देशराज वर्मा ने सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App