शाहतलाई में खोला जाए पोलीटेक्नीक कालेज

By: Jun 27th, 2019 12:10 am

बिलासपुर सेवक सभा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से लगाई गुहार

शाहतलाई—बिलासपुर सेवक सभा का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में बुधवार को मिला। सभा के प्रधान चेतराम शर्मा एवं महासचिव महेंद्र सिंह डोगरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला बिलासपुर से संबंधित जनता की मांगों को लेकर अनुराग ठाकुर के समक्ष आवाज उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने झबोला में 200 बेछ का एलोपैथिक अस्पताल बनाने, गोशाला ग्राउंड के पास शाहतलाई से दसलेहड़ा पंचायत तक सरहयाली खड्ड किनारे भूमि कटाव को रोकने के लिए क्रिएट बाल, शाहतलाई क्षेत्र मे पोलीटेक्नीक कालेज और आईटीआई खोलने, शाहतलाई में उपतहसील का दर्जा, भानूपली से बिलासपुर-दिल्ली रेलवे लाइन का निर्माण शीघ्र, शाहतलाई से दिल्ली के लिए सीधी बस सुविधा, दिल्ली-ऊना-दौलतपुर रेलवे लाइन पर और ट्रेन चलाई जाए, प्रदेश में आने वाली ट्रेन में पांच स्लीपर डिब्बे बढ़ाए जाएं, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सकें और शाहतलाई में सीवरेज व्यवस्था को शीघ्र शुरू करवाया जाए, ताकि दूषित हो रही खड्डों के पानी को बचाया जा सकें। प्रतिनिधिमंडल में सभा उपप्रधान पृथ्वीराज, कुलदीप पठानिया, मनोज पठानिया, भुवनेश चंदेल, वीना चंदेल, सुनीता शर्मा, अनिता कौशल, सपना, नारायण सिंह, नरेश कुमार, संजीव कुमार, बलदेव सांख्यान व वर्षा ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App