शिमला ग्रामीण में दो दिन सजेंगे तीन दंगल मेले

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

सुन्नी—शिमला ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों में इस हफ्ते लगातार दो दिनों तक कुश्ती के शौकीनों को कुश्ती देखने का भरपूर आनंद मिलेगा। इसी हफ्ते शनिवार एवं रविवार को शिमला ग्रामीण के तीन अलग-अलग स्थानों में कुश्ती (छिंज) का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार शिमला ग्रामीण के बसंतपुर में शनिवार तथा ऐतिहासिक स्थलों धामी एवं सुन्नी में नौ जून को महादंगल का आयोजन किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से जून माह में आयोजित की जाने वाली कुश्ती में इस वर्ष भी बेहतरीन पहलवान हिस्सा लेंगे। हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे साथ ही बाहरी राज्य के पहलवान दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे। पहलवानों दो वर्गों बड़ी और छोटी माली के लिए भिड़ेंगे। आयोजकों के अनुसार पहलवानों पर लाखों रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। ऐतिहासिक स्थल धामी में खेल एवं सांस्कृतिक समिति धामी द्वारा नौ जून को आयोजित की जाने वाली कुश्ती में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। पिछले 24 वर्षों से  मनाए जाने वाले धामी दंगल में गत  वर्ष के विजेता स्थानीय पहलवान भूपेंद्र सिंह इस बार भी बड़ी माली के दावेदार होंगे। दूसरी ओर भज्जी रियासत एवं तहसील सुन्नी के मुख्यालय सुन्नी में भी इसी दिन   प्राचीन हनुमान मंदिर के पास कुश्ती आयोजित की जाएगी। कुश्ती मेला कमेटी सुन्नी द्वारा आयोजित की जाने वाली कुश्ती में बड़ी   माली के विजेता को 15 हजार एवं उप विजेता को 11 हजार तथा छोटी माली के विजेता को 5100 एवं  उप विजेता को 3100 रुपए नकद दिए जाएंगे। वहीं इस हफ्ते की पहली कुश्ती बसंतपुर में शनिवार को आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App