शिमला में आज से शुरू होगा कांग्रेस का मंथन

By: Jun 21st, 2019 12:01 am

शिमला – लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुक्रवार से मीटिंग मोड पर दिखाई देगी। प्रदेश भाजपा के दो दिन के मंथन के बाद शुक्रवार से कांग्रेस का मंथन शुरू होगा। इसके तहत पहले दिन मीडिया पैनलिस्ट व दूसरे दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में की जा रही बयानबाजी को लेकर अनुशासन समिति चर्चा करेगी। इस तरह भाजपा संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, तो वहीं कांग्रेस विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहले दिन होने वाली बैठक में मुख्य रुप से मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ताओं से संवाद होगा। इसमें प्रवक्ताओं को बताया जाएगा कि किस तरह से प्रेस से संवाद करके पार्टी का पक्ष रखना है। इसी तरह विपक्ष के आरोपों का जवाब देने को लेकर भी चर्चा होगी। दूसरा पार्टी में इस समय सोशल मीडिया में की जा रही अभद्र टिप्पणियां है, जिसको लेकर शनिवार को अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लेकर निर्णय हो सकता है।  सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद जांच समिति का गठन किया गया था। अनुशासन समिति बैठक में से पहले जांच समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप चुकी है। इस रिपोर्ट को अनुशासन समिति के समक्ष रखा जाएगा, जिसमें तथ्यों को खंगालने के बाद आरोपियों के खिलाफ पार्टी की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App