संजौली में अब ऑनलाइन दाखिला

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

शिमला—राजधानी शिमला के संजौली कालेज में नए सत्र से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। कालेज में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से छात्र घर बेठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले कालेज में ऑनलाइन सुविधा न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते अब कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया  है। डिजिटल दौर में सूचना तकनीक का इस्तेमाल छात्रों को सुविधा देने के लिए किया जाना चाहिए। बता दें कि संजौली कॉलेज में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके चलते गुरूवार को पहले ही दिन लगभग 15 छात्रों ने ऑनलाइन आवेंदन किया गया है। वहीं शिमला का यह पहला कॉलेज है जहां छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। हालांकि कोटशेरा कॉलेज में छात्रों को पहले से ही ऑनलाइन व ओफलाइन प्रक्रिया एडमिशन दी जाती है। वहीं शिमला के कन्या महाविद्यालय आरकेएमवी में भी पिछले सत्र से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रि या शुरू की जानी थी। लेकिन अभी तक छात्रों को पूरी तरह से ऑनलाइन आवेंदन नहीं किया जा रहा है। संजौली कॉलेज में गुरूवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा ऑनलाईन प्रवेश एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया का विधिवत्त उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सी.बी.मेहता एवं उनकी पूरी टीम को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संजौली कॉलेज की यह कोशिश राज्य भर के शिक्षण संस्थानों के लिए एक मिसाल है और सभी संस्थानों को इस डिजिटल दौर में सूचना तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App