संतों के आशीर्वाद से होगा कल्याण

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

जोल—प्रभु के नाम व संतों के आशीर्वाद में इतनी शक्ति है कि वह मृत्यु को भी टाल सकती है। यह प्रवचन रविवार को समीपवर्ती गांव रामनगर में पूर्व प्रधान मंगत राम शर्मा के घर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने कहे। उन्होंने एक कथक वर्णन करते हुए कहा कि काफी समय पहले एक मार्केडेय नाम के ऋषि हुए। जिनके घर कोई संतान नही थी। उन्होंने एक पंडित से इसका कारण जानकर उपाय किया तो उस पंडित ने कहा की यदि संतान की प्राप्ति होती है तो वह केवल दस वर्ष तक ही जीवत रहेगी और जब मार्केडेय ऋषि को संतान प्राप्ति हुई तो उन्होंने उसका पालन पोषण करने के लिये उस संतान जिसका नाम मार्केडेय था एक दासी के घर छोड़ दिया, ताकि जब उस संतान की मृत्यु हो तो मोह के चलते उन्हें कोई दुख न हो। मार्केडेय ऋषि व उसकी पत्नी बच्चे को देखकर वापस अपने आश्रम चले जाते थे और जब मार्केडेय की उम्र दस वर्ष होने वाली थी तो ऋषि की पत्नी मार्केंडय को लेकर शिव भगवान के मंदिर पहुंची और संयोग से उस दिन शिव रात्रि थी और काफी संतजन मंदिर में ठहरे हुए थे। सभी संत पंक्ति में बैठकर भोजन कर रहे थे और जब सभी संत भोजन कर चुके तो ऋषि की पत्नी ने मार्कंडेय को उन संतों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने को कहा और संतों के द्वारा मार्केंडय को लंबी उम्र का आशीर्वाद दे दिया तब ऋषि की पत्नी ने कहा कि जिसे आप लंबी उम्र का बरदान दे रहे है। आज रात उसकी मृत्यु हो जाएगी तो संतो ने कहा कि यदि भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद होगा तो इस बालक को कुछ नही होगा और संतों के द्वारा उस बालक के साथ रात्रि में भगवान भोलेनाथ की चार प्रहरी पूजा शुरू कर दी और जब चौथी पूजा हो रही थी तो बालक को नींद आ गई तब बालक ने देखा की एक भयानक सूरत बाला आदमी जिसके सिर पर सिंग है वह उसे रस्सी से बांधकर ले जाने की कोशिश करने लगा तभी बालक ने डर कर शिबलिंग को पकड़ लिया और शिवलिंग से साक्षात भगवान भोलेनाथ प्रकट हुए और उन्होंने यमराज को उस बालक को छोड़ने को कहा तो यमराज ने भगवान से इसे प्रकति के विरुद्ध बताकर ऐसा करने से मना कर दिया और भगवान से उसके प्राण हरने की याचना करने लगा तभी भगवान ने कहा की इस बालक को संतों का आशीर्वाद मिला है। संतों का आशीर्वाद खाली जाए यह हो नही सकता। इसलिये तुम इसे छोड़कर चले जाओ और हुआ भी ऐसा ही और काफी वर्षों तक वह बालक जीवत रहा। इसलिये प्रभु की भक्ति और संतों का आशीर्वाद सबसे ऊपर है। इस अवसर पर चेयरमैन एस दिनेश एंड कंपनी एस के जैन ,विनेश जैन, पीसी पटियाल, डा. अरुण कुमार, जितेंद्र शर्मा, अंजू बाला,राहुल शर्मा, वरुण शर्मा, विमला देवी, रमेश शास्त्री अंबेहड़ा धीरज, पवन कुमार, रमेश शास्त्री चौली, पवन ठाकुर प्रधान, सोमनाथ शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App