संपागणी में पहाड़ी से ब्लास्ट होने से मची अफरा-तफरी

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

सैंज—पार्वती प्रोजेक्ट की हेडरेस टनल में आई लीकेज के चलते अपने आप को असुरक्षित घोषित कर चुके सपागणी व विहाली गांव  के ग्रामीणों में एक बार फिर खौफ  जदा है। संपागणी की पहाड़ी में सोमवार को एकाएक जलधारा बढ़ने से आसपास के गावों के लोगों में अफरा तफरी मच गई। खतरे को भांपते हुए ग्रामीणों ने फिलहाल सुरक्षित जगह में शरण ली है। सोमवार को संपागणी की पहाड़ी में जोरदार धमाका के साथ हैडरेस टनल का पानी भारी मात्रा में मिट्टी पत्थर के साथ एनएचपीसी कालोनी में जा घुसा।उल्लेखनीय है कि हेडरेस टनल में आई तकनीकी खराबी के चलते एनएचपीसी ने करोड़ों रुपए की राशि से निर्माण कार्य किया तथा प्रोजेक्ट के इंजीनियरों ने निर्माण कार्य को बखूबी अंजाम दिया। किंतु एचआरटी का पानी फिर भी भारी मात्रा में रिसाव कर रहा है। उधर, साइड पर देखने आए एनएचपीसी के अधिकारी पशोपेश में है और बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं दूसरी तरफ  संपागणी के ग्रामीण मेहर सिंह कारदार तीरथ राम मोरह सिंह रोशन लाल महेंद्र सिंह जगदीश धामी चुन्नीलाल गुडू राम ध्यान सिंह नीरत राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि दिन का चैन रात की नींद गायब है लेकिन एनएचपीसी कुंभकरणी निंद्रा में है ग्रामीणों ने बताया कि वे इस संबंध में एनएचपीसी के अधिकारियों राजनेताओं व प्रशासन से मिल चुके हैं। उधर, सीबी सिंह  मुख्य महाप्रबंधक पार्वती प्रोजेक्ट चरण -तीन का कहना है कि पहाडी़ में पानी बढ़ने से कोई खतरा नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App