सफाई कर्मियों को खुले मन से दें हर फेसिलिटी

By: Jun 15th, 2019 12:02 am

कुल्लू —सफाई कर्मचारी समाज का अभिन्न अंग हैं और समाज को स्वस्थ रखने में इनका सराहनीय योगदान है। किसी भी स्तर पर सफाई कर्मियों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए और इन्हें देय सभी प्रकार के लाभ खुले मन से प्रदान किए जाने चाहिए। यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वालजीभाई जाला ने शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में सफाई कर्मचारियों के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत प्रदान किए जा रहे लाभों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में समस्त जिला अधिकारी, नगर परिषदों व नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारी, सफाई कर्मचारी कल्याण संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य हितधारक उपस्थित रहे। मनहर ने कहा कि वह हिमाचल में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आए हैं। सैकड़ों वर्षों से इन कर्मियों ने सिर पर मैला ढोया, वातावरण और समाज को स्वस्थ बनाया, लेकिन स्वयं आयु से पहले मौत का ग्रास बनते रहे, लेकिन आज परिस्थतियां बदली हैं। कूड़ा-कचरा उठाने वालों के प्रति सभी के मन में संवेदना होनी चाहिए। इनके पुनर्वास और स्वास्थ्य की भी सभी को चिंता होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App