सरकार के 14वें जनमंच पर 25 सौ शिकायतें

By: Jun 17th, 2019 12:06 am

डलहौजी में सबसे अधिक 350 कम्पलेंट्स; शिकायतों ने घेरे मंत्री, निपटारा करने में ऊना नंबर वन

शिमला —लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के सभी 12 जिलों में रविवार को जयराम सरकार का 14वां जनमंच सजा। जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, उपाध्यक्ष हंसराज, सरकार के आठ मंत्रियों सहित योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला और चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा के समक्ष करीब 25 सौ शिकायतें आईं, जिसमें से अधिकांश शिकायतों का निपटारा ऑन दि स्पॉट कर दिया गया। शेष समस्याओं का निपटारा संबंधित विभाग के अफसरों को तय समय पर करने के निर्देश सरकार के मंत्रियों ने दिए। जनमंच के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में मंत्रियों ने अफसरों को फटकार लगाते हुए लंबित शिकायतों का निपटारा आगामी दस दिन के भीतर करने के निर्देश भी दिए।

बरागटा ने निपटाई 24 शिकायतें

मुख्य सचेतक एवं जनमंच समन्वयक नरेंद्र बरागटा ने रोहड़ू में आयोजित जनमंच कार्यक्त्रम के तहत चयनित पंचायतों में 69 शिकायतें तथा 87 मांगे प्राप्त हुई, जिनमें से 26 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया।

ऊना

जनमंच के दौरान शिकायतें निपटाने में ऊना जिला नंबर वन पर रहा। यहां पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सभी 242 शिकायतों का निपटार मौके पर ही कर दिया।

चंबा

जिला चंबा के डलहौली विधानसभा क्षेत्र के तहत तेलका पंचायत में आयोजित जनमंच के दौरान सबसे अधिक 350 शिकायतें आई। यहां शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों की समस्यएं सुनी और अधिकांश का निपटारा कर दिया गया। 

मंडी

मंडी सदर के तहत कोटली में हुए जनमंच में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह मौजूद रहे। यहां कुल 338 शिकायतें सामनें आई, जिनमें 91 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

सिरमौर

सिरमौर के पच्छाद विधानसभा में हुए जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभरा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। यहां जनता द्वारा 290 शिकायतें रखी गई, जिसमें से 110 को मौके पर निपटारा हुआस।

लाहुल-स्पीति

लाहुल-स्पीति के केलांग में कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा ने 103 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया। यहां लोगों द्वारा कुल 144 शिकायतें रखी गई थी।

कुल्लू

बंजार विधानसभा के गुशैणी में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता स्वासथ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने की। उनके समक्ष 83 शिकायतें आईं थी, जिसमें से 61 का निपटारा किया गया।

कांगड़ा

धर्मशाला में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने 86 में से 69 शिकायतों को निपटारा मौके पर ही कर दिया। उन्होंने यहां पर वन विभाग के नए कार्यक्रम एक बूटा बेटी के नाम की भी शुरुआत की।

सोलन

कसौली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल के समक्ष 42 शिकायतें आईं, जिसमें से कई का निपटारा कर दिया।

हमीरपुर

भोरंज में विस उपाध्यक्ष हंसराज के समक्ष 206 शिकायतें आईं, जिसमें अधिकांश मौके पर ही निपटा दी गई।

बिलासपुर

झंडूता  में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने जनमंच की अध्यक्षता की। यहां 257 शिकायतें आई, जिसमें से अधिकांश का निपटारा कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App