सरल केंद्र दे रहे लोगों को लाभ

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

पंचकूला – उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अंत्योदय भवन, अंत्योदय सरल केंद्रों पर सभी प्रमुख विभागों की 485 योजनाओं का ऑनलाइन लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए सेक्टर-छह पंचकूला में अंत्योदय भवन, एसडीएम कार्यालय पंचकूला के ई-दिशा केंद्र पर सरल केंद्र, एसडीएम ऑफिस कालका और तहसील ऑफिस रायपुररानी में अंत्योदय सरल केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग इन केंद्रों पर ऑनलाइन सेवाओं का लाभ हासिल कर रहे है। उपायुक्त जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाल में अंत्योदय सरल सुविधा के तहत दी जा रही सेवाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब जनता को विभिन्न विभागों की योजनाओं और सेवाओं  के लिए अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इन स्थानों पर ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अपने मोबाइल पर सेवा और योजना की मॉनिटरिंग भी घर बैठे की कर सकता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जनता को सुगम तरीके से योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए यह क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं से कागजी कार्रवाही भी कम हुई है और जनता की सुविधा के लिए उपरोक्त सभी केंद्रों पर अलग अलग विभागों के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो संबंधित विभाग को ऑनलाइन आवेदन भेजते हैं।  उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि उनके विभाग की जो भी योजनाएं व सेवाएं है, वे अब अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से ही क्रियांवित हो। इसके अलावा कार्यालय में आने वाले लोगों को भी इस सुविधा के बारे में जागरूक करें, ताकि उन्हें सुविधाजनक तरीके से सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं की जानकारी हेल्प लाइन नंबर 1800-2000-023 से भी प्राप्त की जा सकती है। इस बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी आरपी कटारिया, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज, सहित अन्य विभागों के अफसर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App