साबुन के बीच छिपाई 219 पेटी शराब जब्त

By: Jun 16th, 2019 12:02 am

पानीपत में गुप्त सूचना के आधार पर दबोचे दोनों आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

पंचकूला -हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी द्वारा जिला पानीपत से एक ट्रक में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 219 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद और कमरू के रूप में हुई है। जब्त की गई शराब को साबुन की पेटियों के बीच छिपाकर करनाल से बिहार ले जाया जा रहा था। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरत जीटी रोड नांगल खेड़ी के पास नाका बंदी कर वाहनों की गहनता से जांच आरंभ कर दी और आरोपियों को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे तस्करी के लिए शराब को करनाल से बिहार ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ  आईपीसी और आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App