सिचुआन प्रांत में भूकंप के बाद आपातकालीन स्थिति की घोषणा

By: Jun 18th, 2019 11:13 am

बीजिंग- चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए जोरदार भूकंप के बाद आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने मंगलवार सुबह आपातकालीन स्थिति की घोषणा करते हुए सभी आवश्यक सेवाओं को सक्रिय कर दिया है।प्रबंधन विभाग के मुताबिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए एक विशेष टीम काे भेजा गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्यान्न एवं सामरिक प्रशासन ने पांच हजार टैंट, एक हजार फोल्डिंब बैड और दो हजार कंबल भेजे हैं।कल आए उस भूकंप में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 125 लोग घायल हुए हैं।यहां किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए 116 दमकल वाहनों और 526 दमकलकर्मियों को भेजा गया है।स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की वजह से यिबिन शहर की छांगनिंग काऊंटी प्रभावित हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App