सीएम बोले, पर्यावरण संरक्षण-स्वच्छता को बनाएं दैनिक कार्यप्रणाली

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिंदाल नदी कारगी चौक में वृहद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वेक्यूम क्लीनर (जटायु) को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता पर विशेष फोकस है। स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेजी से जागरूकता बढ़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वर्षाकाल में परिवार के प्रत्येक सदस्य एक-एक पौधा रोप कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। विवाहोत्सव व अपने पुरखों की याद में पौधारोपण की परंपरा को हमें जीवित रखना होगा। उन्होंने कहा कि रिस्पना, बिंदाल, कोसी व अन्य नदियों के संरक्षण के लिए सरकार प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App