सुंदरनगर में छाए सुरों के सरताज

By: Jun 21st, 2019 12:08 am

‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2019’ के दूसरे सेमीफाइनल में धमाल

सुंदरनगर : ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2019’ के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान कांगड़ा-हमीरपुर के प्रतिभागी सामूहिक चित्र में

सुंदरनगर – ‘दिव्य हिमाचल  मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2019’ के दूसरे सेमीफाइनल में सुंदरनगर में स्वर लहरियां गूंजती रहीं। ‘हिमाचल की आवाज’ का खिताब पाने के लिए प्रतिभागी खूब जोश के साथ सुंदरनगर पहुंचे। मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को ‘हिमाचल की आवाज’ के दूसरे सेमीफाइनल में संगीत के तराने गूंजे। दूसरे दिन कांगड़ा व हमीरपुर जिला के 55 से अधिक प्रतिभागियों ने गोगी बैंड की ध्वनियों पर दमदार परफार्मेंस दी। पांच जिलों से जूनियर व सीनियर कैटेगरी के दस प्रतिभागी ‘हिमाचल की आवाज’ के फाइनल में पहुंच गए हैं। शुक्रवार को ‘हिमाचल की आवाज’ सेमीफाइनल का तीसरा चरण होगा। जूनियर कैटेगरी में आर्यांशी और सीनियर में नेहा ‘कांगड़ा की आवाज’ बनीं। दोनों प्रतिभागियों को कार्यक्रम के विशेष अतिथि डाक्टर रोशन लाल बाली ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं हमीरपुर जिला के जूनियर वर्ग ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। जूनियर कैटेगरी में गरिमा डढवाल और सीनियर में शैलजा कमल ‘हमीरपुर की आवाज’ बनीं। विजेताओं को महावीर पब्लिक स्कूल की चेयरमैन अनुराधा जैन ने सम्मानित किया।  हमीरपुर जिला से सेमीफाइनल में जूनियर वर्ग में पांच ओर सीनियर वर्ग में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया।  ‘हिमाचल की आवाज-2019’ के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान निर्णायकों ने कांगड़ा व हमीरपुर के प्रतिभागियों को संगीत के क्षेत्र में सफलता पाने का मंत्र भी दिया। दूसरे दिन निर्णायक मंडल में संगीत गुरु प्रवीण मेहता और डीएवी स्कूल सुंदरनगर के संगीत अध्यापक शशि सैणी ने प्रतिभागियों की प्रतिभा परखी। निर्णायकों ने होनहारों को सुबह उठकर ओम शब्द का उच्चारण करने को कहा। जिला हमीरपुर के लदरौर के दो सगे भाइयों अनिकेत डोगरा (10) व आदित्य (13) की प्रस्तुतियों  ने सबका दिल जीत लिया। निर्णायकों ने दोनों भाइयों से एक साथ गाना गाने को कहा। दोनों भाइयों ने कच्चे धागे प्यार के न तोड़ना पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

‘कांगड़ा की आवाज’

आर्यांशी (जूनियर)  नेहा (सीनियर)

‘हमीरपुर की आवाज’

शैलजा कमल (सीनियर)

गरिमा डढवाल (जूनियर)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App