सुजानपुर सब्जी मंडी को 25 लाख

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

सुजानपुर—सुजानपुर में बनने वाली सब्जी मंडी के लिए करीब 25 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है। नए स्वीकृत बजट से सब्जी मंडी का द्वितीय धरातल एवं अन्य बचे शेष कार्य करवाए जाएंगे। इसके बाद सब्जी मंडी विधिवत शहर के लोगों के लिए खोल दी जाएगी। कृषि सब्जी मंडी समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता प्रकाश सुडियाल ने बताया कि सुजानपुर सब्जी मंडी के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण योजना मिशन के तहत करीब 50 लाख का बजट स्वीकृत हुआ था, जिसमें आधे से ज्यादा बजट पहले खर्च किया जा चुका है और शेष बचे बजट से इसके बचे हुए कार्य को पूरा करवाया जाएगा। सब्जी मंडी के द्वितीय धरातल के साथ-साथ चारदिवारी एवं अन्य शेष कार्य करवाए जाएंगे। सुजानपुर सब्जी मंडी स्थानीय लोगों के साथ-साथ किसान वर्ग को सुविधा देने का काम करे, इसके लिए हाल ही में जिला मंडी समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा की अगवाई में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उसमें सब्जी मंडी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि सब्जी मंडी निर्माण स्थल में वाहन आवाजाही की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लोगों को विशेष रूप से किसान वर्ग को यहां तक पहुंचने की सुविधा मिले। बताते चलें कि सुजानपुर में सब्जी मंडी निर्माण कार्य बीते दो वर्ष से ठंडे बस्ते में चल रहा है। आधा-अधूरा काम हो चुका है, जबकि कुछेक काम बाकी है। ऐसे में इस सब्जी मंडी का फायदा लोगों को मिले, प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार कार्य को करवाने का प्रयास कर रही है। जिला मंडी समिति द्वारा सब्जी मंडी निर्माण कार्य को हरी झंडी दी जाए। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। मंडी समिति के सदस्य प्रकाश सुडियाल ने बताया कि 25 लाख रुपए सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा, जो कार्य होने हैं उनके प्रोपोजल बन गए हैं। निर्माण कार्य शुरू होगा और लोगों को इसकी सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App