सेंट सोल्जर ग्रुप के 24 छात्रों ने पास की नीट की परीक्षा

By: Jun 7th, 2019 12:02 am

जालंधर – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित किए गए नीट 2019 के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस का शानदार प्रदर्शन रहा। ग्रुप के 24 छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और प्रो. चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि लवप्रीत ने एससी कैटेगरी में 6894जी रैंक, गगनप्रीत कौर ने 429/720 अंक, राहुल ने 459/720 अंक,प्रेम प्रकाश ने ओबीसी कैटेगरी में 9033 रैंक, साक्षी ने जनरल कैटेगरी में 11000 रैंक, अक्षी ने 16000 रैंक, आंचल गौतम ने 16944 रैंक, स्मृति ने 20625 रैंक, शाइजा ने एससी कैटेगरी में 28444 रैंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त गरिमा तिवारी, नवाब, चित्राली, सौरव, वंशिका,सृष्टि, अभिनीत, जसकमल, जसलीन, रचिता, पंकज, पुनीत, जसलीन, रुपाली व मनप्रीत कौर ने  नीट परीक्षा पास की। मैनेजमेंट द्वारा स्कूल डायरेक्टर सुखदेव सिंह, डायरेक्टर वाईपी कौशल, प्रिंसीपल श्वेता तिवारी, डायरेक्टर बीएस अटवाल, सुशिल सैणी और छात्रों व उनके अभिवावकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App