सेनानियों को मिली सौगात

By: Jun 27th, 2019 12:04 am

खट्टर सरकार इलाज के लिए देगी सालाना पांच लाख रुपए

चंडीगढ़ -हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि लोकतंत्र सेनानी या उनकी पत्नी के इलाज के लिए सालाना पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा लोकतंत्र सेनानियों के पहचान पत्र पर ‘आपातकालीन पीड़ति’ शब्द की जगह ‘लोकतंत्र सेनानी’ लिखा जाएगा, ताकि वे गौरवान्वित महसूस कर सकें। खट्टर आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वाले सत्याग्रहियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह में प्रदेशभर से आए सेनानियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से आए लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने के बाद कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आपातकाल के दौरान सत्याग्रह आंदोलन में जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को 10 हजार रुपए प्रति माह पेंशन तथा हरियाणा परिवहन की बसों में लोकतंत्र सेनानी व उसके एक सहायक को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है। गौरतलब है कि लोकतंत्र की रक्षा एवं सुरक्षा की आवाज बुलंद करने वाले इन सेनानियों को 26 जनवरी को ताम्रपत्र देकर सम्मानित भी किया गया था।  मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों को संबोधित करते हुए आपातकाल के संबंध में कहा कि आज से ठीक 44 साल पहले एक काली रात आई थीए उस समय लोगों को यह एहसास हुआ होगा कि पता नहीं सुबह होगी भी या नहीं होगी और देशभर के लाखों लोगों को जेलों में डाल दिया गया। इसका कारण यह था कि उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी गद्दी बचानी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App