सोलन शहर पर तीसरी आंख से नजर

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

सोलन—सोलन शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वालों व नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं है। इसके लिए शहर के मुख्य स्थानों पर जिला पुलिस द्वारा तीसरी आंख लगाई है। सीसीटीवी लगाने में खास बात तो यह है कि सीसीटीवी का फोकस पूरी तरह वाहनों के नंबर प्लेट पर किया गया है ताकि किसी भी वाहन का आसानी से पता लगाया जा सके। वहीं सीसीटीवी कैमरे की मद्द से पुलिस को शरारती तत्त्वों पर भी नजर रख पाएगी। जानकारी के अनुसार यह कैमरे हाल ही में पुलिस द्वारा स्थापित किए गए है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर भी कैमरे स्थापित किए जाएंगे और इनका कंट्रोल भी पुलिस के हाथ मे रहेगा। अभी तक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों को शहर की सिटी चौकी व ओल्ड डीसी आफिस चौक पर लगाए गए। इन कैमरों के माध्यम से शहर में आ रही प्रत्येक गाड़ी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसी तरह शहर के अप्पर बाजार से गुजरने वाले लोगों पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा। इसके लिए अपर बाजार एसोसिएशन अपर बाजार सीसीटीवी लगाए है। एसोसिएशन द्वारा 16 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न जगहों पर लगवा दिए है जबकि दो ओर कमरों को जल्द एसोसिएशन लगाने वाली है। खास बात तो यह है कि यह सीसीटीवी ऑनलाइन माध्यम से कार्य करेंगे और पुलिस को पल-पल की रिपोर्ट रहेगी। इससे न केवल शरारती तत्त्वों पर लगाम लगेगा बल्कि आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे। इन कैमरों की खास बात तो यह है कि नाइट विजन में भी कार्य करेंगे। ध्यान रहे कि शहर में अप्रिय घटनाओं पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखने के लिए विभिन्न जगहों पर कैमरों को लगाया गया। लेकिन शहर में कई जगहों पर कैमरे खराब पड़े है। जहां इन कैमरों के खराब होने से सुरक्षा चक्र कमजोर हो रहा था वहीं कारोबारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब लोगों की परेशानी दूर होने वाली है। शहर में जहां पुलिस प्रशासन द्वारा नए कैमरों को लगाया गया है वहीं अपर बाजार एसोसिएशन द्वारा भी विभिन्न जगहों पर कैमरे लगवा दी है। ताकि शरारती तत्वों सहित नियमों का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।वहीं, शहर की शान कहे जाने वाले मालरोड पर लगे कैमरे भी जल्द ठीक किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द कार्य शुरू करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App