स्काउट्स-गाइड ने सीखे सामाजिक सद्भावना के गुर

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

चंबा —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा मंे भारत स्काउट एंड गाइड अंडर 14 सोपान जिला स्तरीय द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर का समापन 15 जून शनिवार को होगा। शिविर में जिलाभर के 36 स्कूलों से 266 स्काउट एवं गाइड भाग ले रहे हैं। भारत स्काउड एवं गाइड के जिला सचिव अभिमन्यु ठाकुर ने बताया कि शिविर के दौरान रोवर्स एवं रेंजर्स की ओर से सफाई व्यवस्था, जागरूकता अभियान, पर्यावरण सरंक्षण जैसी कई तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया गया। साथ ही उन्होंने गाइडस के द्वारा वीपी-छह प्राथमिक चिकित्सा सहायाता इसके अलावा रस्सी की गांठे सहित कई तरह के स्काउट्स के नियम सीखे। वहीं दिनभर की थकान को मिटाने के लिए रात्रि को कैंप फायर का आयोजन भी किया गया।  शिविर के दौरान सुबह पांच से शाम दस बजे तक चले कई तरह के क्रियाक्लापों के दौरार स्काउंट एंव गाइड छात्रों ने एक साथ रहकर प्रेम भावना के अलावा भाइचारे सहित सामाजिक सद्भावना के गुर सीखे। शिविर में डीटीसी विजय महाजन, डीओसी भीम राज, पुनम पुरी, एचडब्लयूवी राकेश शर्मा, दिलीप  सिंह, स्थानीय स्कूल प्रवक्ता कुलदीप रजिंद्र, अर्चना ने अहम भूमिका अदा की। स्काउट एंव गाइड के जिला सचिव ने बताया कि शनिवार को होेेने वाले शिविर के समापन समारोह में भटियात के विधायक विक्रम जरयाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App