हंसराज कालेज में फाइनांशियल सर्विसिज शुरू

By: Jun 19th, 2019 12:01 am

जालंधर। अर्थव्यवस्था की चिरस्थायी व संतुलित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा अकादमिक सेशन 2019-20 से बीकॉम फाइनांशियल सर्विसिज की शुरुआत की जा रही है। कालेज प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन ने बताया कि एचएमवी हमेशा से ही इंडस्ट्री-अकादमिया गैप को कम करने के लिए कार्यरत रहा है। बीकॉम फाइनांशियल सर्विसिज की शुरुआत इसी दिशा में एक और प्रयास है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं को आवश्यक कला प्रदान करके उन्हें फाइनांशियल सविर्सिस के क्षेत्र में विशेषज्ञ बनाना है। कोर्स के बाद छात्राओं को कई करियर अवसर उपलब्ध हैं, जिनमें फाइनांशियल एनालिसिस, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, अकाउंटेंसी टेक्नीक एनालिसिस तथा फंडामेंटल एनालिसिस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त छात्राएं अपना ऑनलाइन ट्रेडिंग टर्मिनल शुरू करके स्वतंत्र ट्रेडर भी बन सकती हैं। डीन अकादमिक एवं विभागाध्यक्ष डा. कंवलदीप कौर ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में फाइनांशियल सविर्सिस बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारत में वर्कफोर्स की कोई कमी नहीं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App