हरियाणा पुलिस के कामकाज से जनता खुश

By: Jun 14th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा पुलिस द्वारा सीएम विंडो व हरसमय पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व वास्तविक समय में की गई निवारण कार्रवाई से प्रदेशभर में औसतन 83.17 प्रतिशत शिकायतकर्ता संतुष्ट पाए गए हैं। इसकी पुष्टि रेंडम आधार पर किए गए एक राज्यव्यापी टेलिफोनिक सर्वेक्षण में हुई है, जिसमें शिकायतकर्ताओं से यह पता लगाने के लिए संपर्क किया गया कि क्या वे निवारण कार्रवाई से संतुष्ट हैं। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा सीएम विंडो और हर समय पोर्टल पर शिकायतों के प्रवाह व निपटान संबंधी नियमित निगरानी के लिए एक फीडबैक सिस्टम की शुरुआत की गई थी। उपरोक्त 83.17 प्रतिशत का आंकड़ा पहली अप्रैल से 30 अप्रैल, 2019 के बीच जिलों से लिए गए फीडबैक के दौरान सामने आया है। इस सिस्टम के तहत, सभी पुलिस जिलों और जीआरपी को अपने स्तर पर शिकायतकर्ताओं से शिकायतों के निवारण बारे कॉल करना आवश्यक होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App