हिंदू-सिख में न फैले नफरत

By: Jun 21st, 2019 12:02 am

मनीमाजरा – श्रीहिंदू तख्त की एक विशेष बैठक जीरकपुर ढकोली में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय  प्रचारक एवं प्रवक्ता एसंयोजक राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा चंडीगढ़ ईकाई अशोक तिवारी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके  तिवारी ने कहा कि मुखर्जी नगर में सरबजीत सिंह और उनके बेटे से मारपीट मामले में बवाल मचने के बाद पुलिस की जांच में पता चला है कि तलवार से पुलिसवालों पर हमला करने वाले सरबजीत का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पहले भी कई बार मारपीट की है। साल 2006 से तीन बार उनपर मारपीट के केस दर्ज हुए हैं। इसी साल अप्रैल के महीने में सरबजीत पर बंगला साहिब गुरुद्वारे में एक सेवादार के साथ मारपीट का आरोप लगा थाए जिस में सरबजीत ने मंगल सिंह नामक सेवादार का हाथ तोड़ दिया था जिसके जुर्म में उन्हें अरेस्ट भी किया गया था। तिवारी ने कहा कि वर्ष 2006 में सरबजीत के खिलाफ  शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोप था कि पड़ोसियों के साथ झगड़ा किया था और धमकाया था।

पहले भी दर्ज हो चुके हैं केस

उन्होंने कहा कि सरबजीत सिंह एक ऐसा अपराधी है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज है। इतना ही नही इस सरबजीत से गुरु घर में अशांति फैला कर सिख धर्म की मर्यादा को तार तार कर के रख दिया। उन्होंने कहा कि बंगला साहिब गुरुद्वारे में सेवक मंगल सिंह के साथ हाथापाई कर घिनोनी व शर्मनाक दुष्कृत्य करने वाले सरबजीत की बहादुरी के लिए दो लाख रुपऐ इनाम देने की घोषणा करने वाले खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू को डूब मरना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App