हिमकैप्स लॉ में एडमिशन को उमड़ रही भीड़

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

ऊना—हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग कालेज बढेड़ा में प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। संस्थान में वकालत करने व नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने के लिए प्रशिक्षण करने में दिलचस्पी ले रहे है। जमा दो कक्षा में पास हुए छात्र भी वकालत की डिग्री करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। हिमकैप्स संस्थान के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि जमा दो कक्षा पास छात्र संस्थान में पांच वर्षीय वकालत की डिग्री करने के लिए दाखिला ले सकते है। ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं एलएलबी करने के लिए तीन वर्षीय कोर्स में दाखिला ले सकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। संस्थान में बीएएसी नर्सिंग चार वर्षीय डिग्री कोर्स व जीएनएम में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है।संस्थान के चेयरमैन देशराज राणा ने बताया कि हिमकैप्स संस्थान में दाखिला प्रक्रिया जारी है। छात्रों को संस्थान में होस्टल, पुस्तकालय, कैंटीन, ट्रंासपोर्ट सहित अन्य सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर दी जा रही है। छात्र किसी भी कार्य दिवस में कालेज में आकर दाखिला ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9817938904 पर संपर्क कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App