‘हिमाचल की आवाज-7’ के सेमीफाइनल अगले हफ्ते

By: Jun 6th, 2019 11:01 pm

कांगड़ा   – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 के सेमीफाइनल अगले हफ्ते होंगे। सेमीफाइनल के लिए पूरे प्रदेश से 200 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जो ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने के लिए अपने हुनर का जादू बिखेरेंगे। सेमीफाइनल व ग्रैंड फिनाले के दौरान आर्केस्ट्रा के साथ प्रतिभागी परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान दो राउंड होंगे, जिसमें प्रतिभागी को पहाड़ी व बालीवुड गीत का अंतरा मुखड़ा गाना होगा। गैं्रड फिनाले के लिए करीब 40 प्रतिभागियों का चयन होगा। फिनाले में हर जिला की आवाज चुनी जाएगी। पिछले साल ‘हिमाचल की आवाज’ में ऊना के इशांत विजेता बने थे, जबकि जूनियर वर्ग में मंडी की अंजलि को खिताब मिला था। ‘हिमाचल की आवाज’ सेमीफाइनल को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है। वे बेसब्री से सेमीफाइनल का इंतजार कर रहे हैं। जब वे जजों के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लोगों का कहना है कि इस मंच के माध्यम से सेमीफाइनल के दौरान प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सेमीफाइनल के लिए उत्साह इतना है कि वह अभी से इसके लिए तैयारियों में जुट गए हैं। बकायदा रियाज का दौर लगातार जारी है, ताकि वह जजों की कसौटी पर खरा उतर कर ग्रैंड फिनाले में अपना नाम पक्का करवा सके। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश के दस जिलों  चंबा, पालमपुर, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, नालागढ़, सोलन और  शिमला में ऑडिशन लिए गए। इस दौरान सीनियर व जूनियर कैटेगिरी में  करीब 800 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था और 200 प्रतिभाओं का चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App