हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज में बिके 60 प्रोस्पेक्टस

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

दूसरे दिन कालेज कैंपस में दाखिले के लिए छात्राओं की उमड़ी भीड़, मार्गदर्शन के लिए लगाया हेल्प डेस्क

ऊना –एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द में दाखिला प्रक्रिया के तहत छात्राएं दाखिला लेने पहुंच रही हैं। दाखिला प्रक्रिया के पहले और दूसरे दिन कई छात्राओं ने कालेज कैंपस पहुंचकर प्रोस्पेक्टस प्राप्त किए। वहीं, कई छात्राओं ने कालेज में दाखिला भी लिया। कालेज में दाखिला लेने के लिए आने वाली छात्राओं की सुविधा के लिए कालेज प्रशासन की ओर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बाकायदा कमेटियों का गठन किया हुआ है, ताकि यहां आने वाली छात्राओं को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। अब तक कालेज में करीब 60 प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं। वहीं, अन्य छात्राएं भी कॉलेज में प्रोस्पेक्टस लेने के लिए पहुंच रही हैं, ताकि निर्धारित समय पर कालेज में दाखिला लिया जा सके। इसके अलावा कालेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को कई सुविधाएं कॉलेज प्रशासन की ओर से मुहैया करवाई जा रही हैं। कालेज में बेहतर स्टाफ की तैनाती की गई है। कालेज प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने बताया कि कालेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिला भर में एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय केवल मात्र एक विद्यालय है। यहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं विद्यार्थियों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं। छात्राओं को जहां ट्यूशन फ्री शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कालेज में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्राओं से केवल मात्र सरकार के नियमानुसार नोमीनल फंड चार्ज किए जा रहे हैं। 80 फीसदी अंक अर्जित करने वाली छात्राओं से कोई भी फंड नहीं लिए जा रहे हैं। इच्छुक छात्राएं कालेज में आकर दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि कालेज में विद्यार्थियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। एडमिशन का दौर पूर्ण रूप से शुरू हो चुका है। स्नातक तक कि कक्षाओं के लिए 18 से 24 जून तक एडमिशन होंगी।

अब तक 200 आनलाइन फार्म पहुंचे

ऊना कालेज में दाखिला प्रक्रिया के तहत दो दिनों में अब तक विभिन्न संकाय में करीब 200 ऑनलाइन फार्म पहुंचे हैं। प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया के तहत बीए में 19, बीएससी मेडिकल में नौ, बीएससी नॉन मेडिकल में 20, बीकॉम में 32, द्वितीय वर्ष में बीए में 01, बीएससी मेडिकल में एक, बीएससी नॉन मेडिकल में तीन, बीकॉम में 11, तृतीय सेमेस्टर में बीए में नौ, बीएससी मेडिकल में चार, बीएससी नॉन मेडिकल में तीन, बीकॉम में एक फार्म पहुंचा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App