हैल्थ रैंकिंग में हिमाचल को छठा स्थान

By: Jun 26th, 2019 12:02 am

नीति आयोग की रिपार्ट में खुलासा, उत्तर प्रदेश-बिहार निचले पायदान पर

नई दिल्ली -स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने और उसमें सुधार के मामले में केरल लगातार दूसरी बार अव्वल बना हुआ है, जबकि इस मामले में हिमाचल प्रदेश छठे स्थान पर रहा है। वहीं पंजाब को पछाड़ कर आंध्र प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस मामले में बिहार की स्थिति खराब हुई है और ये 19वें पायदान से फिसल कर 20वें स्थान पर आ गया है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर कायम है। केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ है और यह पिछले वर्ष के तीसरे स्थान से फिसल कर पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। नीति आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व बैंक के साथ इस इस रिपोर्ट को तैयार किया है। ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ के दूसरे संस्करण की रिपोर्ट को मंगलवार को आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, सदस्य डा. वीके पॉल, स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने जारी किया। इस रिपोर्ट का आधार वर्ष 2015-16 है और यह रिपोर्ट 2017-18 के लिए है। इसमें दो तरह की रैंकिंग दी गई है, जिसमें से एक कुल प्रदर्शन पर आधारित, जबकि दूसरी वर्ष दर वर्ष सुधार पर आधारित है। बड़े राज्यों की सूची में कुल प्रदर्शन के मामले में केरल इस रिपोर्ट में भी अव्वल बना हुआ है, जबकि आंध्र प्रदेश ने सातवें पायदान से चढ़कर पंजाब को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र तीन पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया, जबकि गुजरात चौथे स्थान पर कायम है। पंजाब पांचवें स्थान पर आ गया है और पांचवें स्थान पर रहा हिमाचल प्रदेश छठे स्थान पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर सातवें स्थान पर पहले की तरह कायम है। कर्नाटक एक पायदान चढ़कर आठवें पर आ गया है। तमिलनाडु तीसरे स्थान से फिसलकर नौवें स्थान पर आ गया है। पश्चिम बंगाल 10वें से फिसलकर 11वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि तेलंगाना 11 से सुधरकर 10वें स्थान पर पहुंच गया। इसी तरह से छत्तीसगढ़ 12वें स्थान से गिरकर 13वें स्थान पर आ गया, जबकि हरियाणा 13वें से बढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गया। झारखंड 14वें स्थान पर कायम रहा। उत्तराखंड इस वर्ष 15वें स्थान से लुढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि असम 16वें से सुधरकर 15वें पायदान पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश, ओडिशा और बिहार एक-एक पायदान उतरकर क्रमशः 18वें, 19वें और 20वें स्थान पर लुढ़क गया। राजस्थान 20वें पायदान से चढ़कर 16वें स्थान पर आ गया। उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे 21वें स्थान पर यथावत बना रहा।

सुधार के मामले में हरियाणा आगे

वार्षिक सुधार के मामले में हरियाण अव्वल रहा है। इस मामले में राजस्थान दूसरे, झारखंड तीसरे, आंध प्रदेश चौथे, असम पांचवें, तेलंगाना छठें, महाराष्ट्र सातवें, कर्नाटक आठवें, जम्मू-कश्मीर नौवें , गुजरात 10वें, छत्तीसगढ़ 11वें, हिमाचल प्रदेश 12वें स्थान पर रहा। इन राज्यों में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं और उसमें सुधार में सकारात्मक बढ़ोतरी हुई है, जबकि ऋणात्तमक बढ़ोतरी के साथ पश्चिम बंगाल 13वें, मध्य प्रदेश 14वें, पंजाब 15वें, केरल 16वें, तमिलनाडु 17वें, ओडिशा 18वें, उत्तराखंड 19वें, उत्तर प्रदेश 20वें और बिहार 21वें पायदान पर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App