होंडा ने दिए पंचकूला ट्रैफिक पुलिस को 25 मोटरसाइकिल

By: Jun 18th, 2019 12:01 am

पंचकूला -हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहयोग के ध्येय को और अधिक गति प्रदान करने के लिए पुलिस कमिशनरेट पंचकूला द्वारा होंडा मोटर साइकिल कंपनी के सहयोग से क्विक रिस्पोंस टीम फॉर ट्रैफिक पहल की शुरुआत पंचकूला में की गई है। जिसमें होंडा मोटर साइकिल कंपनी द्वारा पुलिस कमिशनरेट पंचकूला की ट्रैफिक युनिट  को 25 नई मोटर साइकिलें प्रदान की गई हैं।  पुलिस थाना सेक्टर-14 के थाना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज यादव पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर इन 25 क्विक रिस्पोंस टीम फॉर ट्रैफिक  को रवाना किया गया। इस अवसर पर सौरभ सिंह पुलिस आयुक्त पुलिस कमिशनरेट, पंचकूला, कमल दीप गोयल, पुलिस उपायुक्त, पंचकूला, हरभजन सिंह डायरेक्टर होंडा मोटर साइकिल कंपनी वा सीमा राजपूत वर्मा संस्थापक डिवनिटी सर्व भी उपस्थित थे ।  होंडा मोटर साईकिल कंपनी द्वारा अपने कोरपोरेट सोशल रिस्पोंसिविलिटी पहल के तहत यह मोटरसाइकिलें पंचकूला ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है । इन सभी क्विक रिस्पोंस टीम फॉर ट्रैफिक को पंचकूला जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य दुर्घटना संभावित सड़कों पर तैनात किया गया है। किसी भी रोड एक्सिडेंट या ट्रैफिक जाम की स्थिति में ये क्विक रिस्पोंस टीम फॉर ट्रैफिक तुरंत मौके पर पहुंच कर सड़क पर यातायात सुचारु रूप से बाधा रहित चलवाएंगे तथा घायल व्यक्तियों व प्रभावित वाहनों को उचित सहायता प्रदान करने में मदद करेंगे। इसके अतिरिक्त ये टीमें जिले में होने वाली अपराधिक घटनाओं जैसे चोरी व छिना झपटी इत्यादि की रोकथाम मे भी सहायक सिद्ध होगी। जिला में पहले से ही 28 पीसीआर व 26 मोटर साइकिल राइडर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात तैनात है। अब इन नए वाहनों के सम्मिलित होने से जिला पुलिस में अपराधों पर अकुंश लगाने के प्रयासों को और बल मिलेगा ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App