होनहार छात्रों को मिला इनाम

By: Jun 30th, 2019 12:10 am

चंबा—पुलिस विभाग की ओर से एंटी ड्रग वीक के तहत धर्मशाला में आयोजित रेंज स्तर की भाषण प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चिराग कलूचा ने पहला, जबकि पैरा माउंट स्कूल किहार की सरोज कुमारी ने दूसरा स्थान पाया है। इन विजेता छात्रों को दो- दो हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की रस्म पुलिस उप महानिरीक्षक संतोष पटियाल ने अदा की। यह जानकारी एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में एंटी ड्रग वीक के तहत आयोजित रेंज स्तर की भाषण प्रतियोगिता में चंबा, कांगड़ा व ऊना जिला के पांच-पांच अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि रेंज स्तर की भाषण प्रतियोगिता के पहले दो स्थानों पर चंबा के अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को दो- दो हजार और अन्य अभ्यर्थियों को भी एक- एक हजार की राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी गई है। डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि 24 से 29 जून तक आयोजित एंटी ड्रग वीक के तहत जिला स्तर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। और लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में जिलास्तर पर भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को ही रेंज स्तर पर चंबा जिला का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। बहरहाल, एंटी ड्रग वीक के तहत धर्मशाला में आयोजित रेंज स्तर की भाषण प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल चंबा के चिराग कलचा और पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार की सरोज कुमारी ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान हासिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App