1500 नए बस रूट को तैयारी

By: Jun 29th, 2019 12:20 am

एचआरटीसी ने बंजार हादसे के बाद जिलों से मांगी सूची

 शिमला —बंजार बस हादसे के बाद सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए ओवरलोडिंग रोकने के लिए 1500 नए बस रूट देने की तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग ने इस बड़े हादसे के बाद सभी जिलों से रूटों की सूची मंगवाई है। साथ ही उपायुक्तों को एक हफ्ते के भीतर रूटों का पूरा ब्यौरा देने के लिए कहा गया है। ओवरलोडिंग की वजह से प्रदेश में दुर्घटनाओं में कई यात्री अकाल मौत का ग्रास बने हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने ओवरलोडिंग को खत्म करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 6300 रूट मौजूद हैं। इन रूटों पर एचआरटीसी व निजी बसें यात्रियों की सुविधा के लिए मौजूद हैं।  परिवहन विभाग ने इन रूटों में इजाफा करने के लिए सभी उपायुक्तों से रूटों की सूची मांगी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे रूटों की भी जानकारी प्रदान की जाए, जहां ओवरलोडिंग की समस्या है। वहीं उन रूटों का भी ब्यौरा मांगा गया कि जिन रूटों पर बसों की संख्या कम है, ताकि उन रूटों पर हो रही ओवर लोडिग को खत्म किया जा सकें और जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध मिल सके। गौरतलब है कि कुल्लू के बंजार बस हादसे में 45 यात्रियों की जान चली गई है। बस में क्षमता से अधिक यात्री होने की वजह से इतनी अधिक संख्या में लोग अकाल मौत का ग्रास बने हैं। वहीं  परिवहन विभाग के पास 152 नए बस रूटों का ब्यौरा उपायुक्तों ने भेज दिया है। दूसरी ओर प्रदेश के लिंक रूटों पर छोटे वाहन चलाए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने कहा  कि इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है। इच्छुक इन रूटों पर टैक्सियां चलाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें रूट परमिट में प्राथमिकता दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App