16 ने पास की सी सर्टिफिकेट परीक्षा

By: Jun 13th, 2019 12:07 am

सुंदरनगर -जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर के 16 एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इनमें से चार कैडेट्स ने ग्रेड ए में और 12 कैडेट्स ने ग्रेड बी में यह परीक्षा पास की। ग्रेड ए में पास करने वाले कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह, सारजेंट विशाल पुन, कारपोरल शुभम व कारपोरल प्रह्लाद परमार का नाम शामिल है। ग्रेड बी में कैडेट्स सीपीएल साहनू, एसजीटी शाश्वत कपूर, सीपीएल सौरभ सकलानी, यूओ हर्षिता, सीपीएल राहुल शर्मा, एसयूओ अमन धीमान, एलसीपीएल अविनाश, एलसीपीएल अक्षत शर्मा, एलएसपीएल अक्षय शर्मा, सीपीएल आस्तिक परिहार, सीपीएल सन्नी ठाकुर व शुभम जम्वाल शामिल हैं। कालेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन एचएस राणा ने बताया कि सी सर्टिफिकेट की परीक्षा पास करने वाले सभी 16 एनसीसी कैडेट्स भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए पात्र हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इंडियन आर्मी में एनसीसी के सी प्रमाण पत्र पास कैडेट्स के लिए सीटें आरक्षित हैं। जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर के डायरेक्टर प्रो. विनोद कपूर ने एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सभी कैडेट्स को बधाई दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App