16 परिवारों के जल्द बनेंगे आशियाने

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

चुराह—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है समस्त विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बिठाकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाए। उन्होंने कहा कि सरकारी की विकास योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का अहम रोल रहता है। उन्होंने साथ ही तमाम विभागाध्यक्षों को अपने समस्त कर्मचारियों की सूची एसडीएम चुराह को मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए ताकि वे अपने नाम का एक-एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। वह शुक्रवार को उपमंडल मुख्यालय में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्ष बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन मार्गों का शिलान्यास किया गया है उन सभी मार्गों के कार्य लगभग आरंभ हो चुके है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बेहतर कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे गांव को भी शीघ्र सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए योजना तैयार करें। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि यहां के लोगों को कृषि की नई तकनीक से जागरूक किया जाए और नकदी फसलों के लिए उनको जागरूक करके क्षेत्र में किसानों की आर्थिकी में सुधार लाया जा सके। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सेब की नई पौध तैयार करने के लिए सरकार को एक प्रोपोजल बनाकर भेजें ताकि चुराह क्षेत्र में सेब की नई किस्म को तैयार किया जा सके। बैठक में पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं का समय-समय पर टीकाकरण और अवश्य दवाइयां दी जाए। उन्होंने सिविल सप्लाई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में सीमेंट का पूर्ण स्टाक अपने पास रखें और आवश्यकता पड़ने पर लोगों को व संबंधित विभागों को सीमेंट की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके ताकि विकास कार्य में देरी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि उपमंडल चुराह में गैस की सप्लाई हर क्षेत्र में की जाए और हरेक उपभोक्ताओं को गैस की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपमंडल में प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा में सुधार लाया जाए और यहां पर बिना अनुमति के चल रहे निजी स्कूलों का निरीक्षण कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उपमंडल में चल रहे विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों की सूची वह उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने बिजली बोर्ड को भी निर्देश दिए हैं कि चुराह में विद्युत आपूर्ति की समस्या को शीघ्र हल किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त न हो। बैठक के उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने तहसील कल्याण कार्यालय की ओर से 16 परिवारों को गृह निर्माण की पहली किस्त के रिलीज आर्डर भी प्रदान किए। बैठक में एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा, डीएफओ सलूणी अशोक आनंद, खंड विकास अधिकारी बबनेश चडढा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी तीसा मंडल हर्ष पुरी, एक्सईन आईपीएच तीसा मंडल राकेश चंद ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष देवकी देवी, उपाध्यक्ष बोधराज, भाजपा मंडलाध्यक्ष तारा चंद व महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App