191 ने पास किया ग्राउंड

By: Jun 21st, 2019 12:10 am

पड्डल में चल रही पुलिस भर्ती के पहले दिन 406 लड़कियों ने दिखाया द

मंडी—पुलिस भर्ती के लिए मंडी शहर के पड्डल मैदान में शारीरिक दक्षता यानी फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन महिलाओं की शारीरिक दक्षता जांची गई। 23 जून तक सिर्फ महिलाओं के फिजिकल टेस्ट रखे गए हैं। ुरुवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन 500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 406 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से दौड़, हाइट, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे टेस्ट में केवल 191 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सकीं, जबकि 215 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि हैरानी करने वाली बात यह भी है कि 94 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के लिए पहुंचे ही नहीं। यहां बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 29 जून तक चलेगी। दौड़ पूरी करने वाले कैंडिडेट को ही अगले दौर में प्रवेश मिलेगा। महिलाओं के लिए 800 मीटर तो पुरुषों के लिए 1500 मीटर दौड़ रखी गई है। इसके अलावा पुरुषों 1.25 मीटर व महिला वर्ग के लिए एक मीटर ऊंची कूद, पुरुषों के लिए चार मीटर और महिलाओं के लिए तीन मीटर लंबी कूद रखी गई है।  यहां यह भी बता दें कि बहुत सारे अभ्यर्थी एडमिट कार्ड न निकल पाने से भी मायूस हैं और अभ्यर्थियों ने इसके लिए भी पुलिस प्रशासन के पास गुहार लगाई थी, जिसका कोई भी फायदा नहीं हुआ। 24 जून से मेल कैंडिडेट के फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे, अगर कोई कैंडिडेट एडमिट कार्ड का प्रिंट नहीं ला सका है तो पड्डल मैदान में पुलिस की ओर से प्रिंट निकालने की भी सुविधा अभ्यर्थियों को दी जा रही है। गुरुवार को भर्ती सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मैदान में वीडियोग्राफी की टीम भी तैनात की गई है। उधर, एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा बताया पहले  दिन भर्ती के लिए 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 406 महिला अभ्यर्थी पहुंचीं। 191 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की, जबकि 215 कैंडिडेट परीक्षा पास नहीं कर सकीं। गौरतलब हो कि मंडी जिला में 139 पुरुषों तो 35 महिला पद भरे जाने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App