29 युवाओं को मिला रोजगार

By: Jun 21st, 2019 12:10 am

जवाली —शहीद सुरिंद्र सिंह राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में गुरुवार को प्रदेश की एक निजी कंपनी  पैनीगन इलेक्ट्रॉनिकस लिमिटेड नालागढ़ यूनिट द्वारा मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले मे विभिन्न  स्थानों से आए हुए  63 अभ्यर्थियों एवं   विभिन्न संस्थानों से इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिकस, मेकेनिकल, फिटर, इलेक्ट्रो मेकेनिकल व वेल्डर ने हिस्सा लिया।  जिसमें से 29 छात्रों को चयनित किया गया। शहिद सुरिंदर सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली के चेयरमैन राकेश भाजवा, प्रिंसीपल   चैन सिंह ने बताया कि पैनीगन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नालागढ़ यूनिट के एचआर रविंद्र कुमार ने छात्रों का साक्षात्कार लिया और जिन छात्रों को चयनित किया गया उनको नियुक्ति पत्र बांटे गए और अगस्त के प्रथम सप्ताह को कंपनी में पहुंचना अनिवार्य किया गया है, क्योंकि कंपनी द्वारा सबसे पहले एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रिंसीपल चैन सिंह ने बताया कि भविष्य में और भी नामी कंपनियों को बुलाया जाएगा, ताकि मेहनती छात्रों को रोजगार उपलब्ध हो। इस मौके पर संस्थान के बरिष्ठ अनुदेशक बलकार सिंह  तथा अंकुश बबूता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App