42वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव का आगाज

By: Jun 16th, 2019 12:10 am

प्रिंसेस सूत्रधार प्रतियोगिता को सिलेक्ट हुई प्रतिभागियों का आज होगा प्रशिक्षण राउंड

कुल्लू —शनिवार को सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सभागार में 42वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव का आगाज प्रिंसेस सूत्रधार प्रतियोगिता के चयन सत्र से हुआ। इस प्रिंसेस सूत्रधार प्रतियोगिता में चयन सत्र के बाद अगले दौर हिमाचली फोक फ्यूजन के लिए पीडी मेमोरियल एंग्लो वैदिक स्कूल कोलीबेहड़ से कनिका ठाकुर व युनाशिका ठाकुर, भारत भारती ढालपुर से उर्विशा व निक्षिता, केडी बाशिंग से सोनिया व स्वाति कश्यप, राजकीय कन्या सुल्तानपुर से श्रद्धा बौध व शाईना, कुल्लू साइंस स्कूल से वारुणी, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल जिया से वेदिका शर्मा व आंचल वर्मा, अरुणोदय मौहल से अदिति वर्मा व भावना छाबा, ब्यास पब्लिक स्कूल बाईपास रोड कुल्लू से पलक ठाकुर व शिवानिका ठाकुर चयनित हुए। इन चयनित हुए प्रतिभागियों का प्रशिक्षण सत्र रविवार 16 को प्रातः 11 बजे सूत्रधार भवन के सभागार में होगा। इस चयन सत्र में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, महासचिव सुंदर श्याम व आधुनिक नृत्य अकादमी प्रभारी सुरेश बौद्ध ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी सेवाएं दीं, जिसमें मंच संचालक की भूमिका प्रिया तथा व्यवस्था में भारती व तेजेंद्र कुमार ने समन्वयकों की भूमिका निभाई । इन सभी चयनित प्रतिभागियों को संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल, प्रेस सचिव राजेश शानू,  सचिव मोनिका सागर व मंजू लता शर्मा, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता,  भंडार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं. विद्या सागर शर्मा, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौद्ध, प्रबंधक उत्तम चंद व सुरेश शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस 42वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव 2019 के मुख्य कार्यक्रम 21 जून से देवसदन कुल्लू में सुबह 11 बजे तथा लाल चंद्र प्रार्थी कलाकेंद्र में सायं पांच बजे से शुरू होंगें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App