5.42 करोड़ से चकाचक होगी साई घरेड़ सड़क

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

नालागढ़—ज तक कच्चा बना हुआ साई घरेड़ का मार्ग अब न केवल पक्का बनेगा, अपितु इस तंग मार्ग को खोलकर चौड़ा भी बनाया जाएगा। इसके लिए नाबार्ड से लोनिवि को पांच करोड़ 42 लाख व 22 हजार की मंजूरी मिल चुकी है। विभाग जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करके इसका कार्य आरंभ करवाएगा। विभाग के मुताबिक इस सड़क की कटिंग के साथ तंग मोड़ को खोला जाएगा और रिटेनिंग वॉल भी बनाई जाएगी। यही नहीं इस सड़क को पांच मीटर चौड़ा, जबकि तंग मोड़ को सात मीटर तक चौड़ा बनाया जाएगा, ताकि वाहन चालकों सहित लोगों की परेशानी दूर हो सके। इस मार्ग को पक्का बनाने की कई सालों से मांग की जा रही थी और आखिरकार इस सात किलोमीटर मार्ग को पहली बार पक्का करके इसे चौड़ा भी बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के साई घरेड़ सड़क की दशा सुधरने वाली है। बताया जाता है कि जब से यह मार्ग बना है तब से लेकर कच्चा है और कई जगहों से यह तंग है, जिससे वाहन चालकों सहित लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। इस सड़क के पक्का बनने से साई, लोहारबेन, कुसरी, सलार, घरेड़ के ग्रामीणों के अलावा कसौली क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं खासतौर पर खेती बाड़ी करने वाले किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा। किसान व बागबान अपने उत्पादों को मंडियों तक पहंुचाने में परेशानी नहीं झेलेंगे। विभाग का कहना है कि तीन लेयर में बनने वाली इस सड़क में 80 एमएम की जीएसबी बिछाई जाएगी, जबकि जी-2 व जी-3 लेयर 75 एमएम की मोटी डाली जाएगी, ताकि इस सड़क की डयूरेबिलिटी बनी रहे, वहीं इस मार्ग में वी शेप की ड्रेन बनाकर इस सड़क को गुणवत्ता की दृष्टि से भी मजबूत बनाया जाएगा। लोनिवि नालागढ़ डिवीजन के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि इस कच्ची सड़क को न केवल पक्का बनाया जाएगा, अपितु तंग जगहों से इसे चौड़ा भी बनाया जाएगा, जिससे लोगों की मांग पूरी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए नाबार्ड से 5.42 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर हो गई है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके इसका कार्य युद्धस्तर पर आरंभ करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App