60 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

By: Jun 12th, 2019 12:07 am

नाहन -दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा आयोजित एक सादे एवं आकर्षक समारोह में सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप द्वारा  सोमवार को  दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जिला के विभिन्न क्षेत्रों के 60 निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों  को एक माह का राशन मुफ्त प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा निर्धन व्यक्तियों को निःशुल्क राशन प्रदान करने के लिए दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से पिछले 13 माह से जिला के  निर्धन परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है । इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करके समाजसेवा की एक अनूठी पहल आरंभ की गई है और इस पुनीत कार्य में सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । इससे पहले सांसद सुरेश कश्यप ने गुरुद्वारा में शीश नवाया तथा उन्हें दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शाल व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया । दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सोसायटी का उद्देश्य समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा और सहायता करना है और सोसायटी के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य में बड़ी कर्मठता और समर्पण के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं । इस मौके पर दशमेश सेवा समिति के उपाध्यक्ष दलवीर सिंह, सचिव रणदीप सिंह, अन्य सदस्यों में परमीत सिंह,अरविंद सिंह,  सुनिंद कौर, गुनीत कौर, हरजीत सिंह व कुटु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App