680 मीटर बढ़ेगा गगल का रन-वे

By: Jun 21st, 2019 12:15 am

हवाई अड्डे के विस्तार को बढ़ी गतिविधियां, प्रशासन ने बनाई प्लानिंग

गगल  – गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधीश राकेश प्रजापति ने कांगड़ा एसडीएम जतिन लाल और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ  के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की । एसडीएम जतिन लाल ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की योजना इस हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की है और गगल हवाई अड्डे पर जिलाधीश राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में  बैठक का आयोजन भी किया गया ।  बैठक में कांगड़ा और शाहपुर के राजस्व विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त भारतीय विमानपत्तन सिविल हवाई अड्डा गगल के अधिकारियों ने भी भाग लिया। गगल हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि उन्होंने गगल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 155 एकड़ भूमि की मांग की है, इसमें 29 एकड़ भूमि सरकार ने हवाई अड्डा अथॉरिटी को दे दी है । बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द जमीनों की रिपोर्ट बना कर जिला प्रशासन को सौंपे । उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे के रन-वे का विस्तार गगल शहर तक होगा । ज्ञात रहे कि गगल हवाई अड्डे के वर्तमान में 1320 मीटर लंबा रन-वे है और हवाई अड्डा प्रशासन इसको  2000 मीटर तक बढ़ाना चाहता है । इसके लिए पिछले कई वर्षों से कवायद चल रही थी । गगल हवाई अड्डे पर सरकार की एयर बस, 320 उतारने की योजना है । मौजूदा समय मे गगल हवाई अड्डे पर छोटे विमान ही आते है और दिल्ली से तो 80 यात्री लेकर गगल आते हैं, लेकिन रनवे छोटा होने के कारण 50 से 55 यात्री ही ले जा सकते है । अब सरकार की इस हवाई अड्डे को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना है  और यहां एयर बस उतारने की योजना भी है । हवाई अड्डे के विस्तारीकरएा से यात्रियों को  फायदा होगा । किराया भी कम होगा और कई अन्य विमान कंपनियां गगल हवाई अड्डे पर अपने विमान चला सकती है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App