7:30 से 12:30 बजे हो स्कूलों की टाइमिंग

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

नालागढ़ —औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भीष्ण गर्मी में स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए स्कूल समयसारिणी में बदलाव की मांग हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने पुरजोर ढंग से उठाई है। उपमंडल प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में स्कूलों की टाइमिंग को नौ से तीन बजे के बजाय 7ः30 से 12ः30 बजे करने की गुहार लगाई है। संघ का कहना है कि क्षेत्र का पारा 46 डिग्री पार हो चुका है और ऐसे में स्कूलों में बच्चों को नौ से तीन बजे तक का समय काटना  मुश्किलों भरा हो जाता है, इसलिए स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7ः30 से 12ः30 बजे होनी चाहिए। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के महासचिव कश्मीरी लाल, वित्त सचिव राकेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपप्रधान श्याम लाल धीमान, बीआरसी प्राथमिक रवि कुमार द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला ऊना में स्कूलों की समयसारिणी बदल दी गई है और बीबीएन क्षेत्र मैदानी इलाका है, जहां भीष्ण गर्मी पड़ती है और यहां पर भी स्कूलों की टाइमिंग बदली जानी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन सहित परवाणु में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते स्कूलों के बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को भीष्ण गर्मी में स्कूल में समय काटना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक स्कूल में पढ़ने में विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। बच्चों से जहां गर्मी सहन नहीं हो रही है, वहीं पेयजल की आपूर्ति की भी समस्या का कई जगहों पर सामना करना पड़ रहा है। संघ के जिला महासचिव कश्मीरी लाल ने कहा कि जिला के तहत बीबीएन व परवाणू में अत्यधिक गर्मी पड़ती है और यहां के स्कूलों का टाइम टेबल बदला जाना अनिवार्य है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक गर्मी बहुत अधिक है, तब तक स्कूलों में समयसारिणी को सुबह 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक किया जाए। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि शिक्षक संघ की मांग उनके पास आई है, जिसे उन्होंने आगामी कार्रवाई के लिए डीसी सोलन को प्रेषित कर दिया है और वहीं से इसकी अधिसूचना जारी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App