चार छात्रों ने पास किया एनडीए टेस्ट

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

एसएसबी की परीक्षा के लिए जाएंगे चाणक्य के  होनहार, एनडीए खड़गवासला में मिलेगा प्रवेश

हमीरपुर -संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रैल माह में ली गई एनडीए की प्रवेश (लिखित) परीक्षा को चाणक्य अकादमी हमीरपुर में अध्ययनरत चार छात्रों ने उत्तीर्ण किया है। छात्रों में मयंक, साहिल, अनुराग व शगुन राणा ने एसएसबी की परीक्षा के लिए जाएंगे। इसके उपरांत यह चारों एनडीए खड़गवासला में प्रवेश पा सकेंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर इन छात्रों ने अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है और देश के प्रहरी बनकर देश की रक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धत्ता जाहिर की है। चाणक्य अकादमी ने इससे पहले अभी तक 108 से ज्यादा डिफेंस सर्विसेज में सिलेक्शन दिए हैं और वर्ष दर वर्ष संख्या में इजाफा कर रही है। चाणक्य में एनडीए के साथ-साथ जेईई मेन्स एवं एडवांस तथा एनईईटी (नीट) प्रवेश परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है और भारी संख्या में छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं। नए सत्र में शहीदों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है और गरीब परिवारों एवं हिमाचल पुलिस परिवारों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी गई है। प्रत्येक बैच में कुछ सीटें इन वर्गों के बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं। संस्थान में प्रवेश के लिए लेवल टेस्ट एवं इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। संस्थान के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. नवनीत शर्मा ने संस्थान का प्रवेश परीक्षाओं में सफल प्रदर्शन के लिए चाणक्य में प्रयुक्त होने वाली अध्ययन सामग्री, अध्यापकगण एवं अनुभवी स्पोर्टिंग टीम को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किसी भी स्तर का हो, चाणक्य की टीम छात्रों की उन्नति के लिए हरसंभव प्रयत्न करती है। उन्होंने बच्चों एवं देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App