बार एसोसिएशन बंजार में बनेगी लाइब्रेरी

By: Jun 1st, 2019 12:10 am

बंजार—बार एसोसिएशन बंजार की एक बैठक नए बार रूम बंजार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन बंजार के अध्यक्ष गोपाल सिंह ठाकुर ने विधायक सुरेंद्र शौरी का टोपी मफलर पहनाकर स्वागत किया। जबकि बार एसोसिएशन के महासचिव प्रतीश राही ने विधायक के साथ आए पंचायत समिति अध्यक्ष हेतराम ठाकुर को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि दस सालों के प्रयास के बाद बंजार में स्थानीय विधायक के योगदान से न्यायालय मिला है। जिसमें अभी बहुत सारी कमियां हैं, जिन्हें दूर करने के प्रयास स्थानीय नेताओं के सहयोग से किए जाएंगे। न्यायालय खुलने से बंजार के लोगों को अब घर द्वार पर ही न्याय मिलेगा। उन्होंने बंजार में न्यायालय लाने के लिए जहां स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया। वहीं, उन्होंने विधायक से बंजार की बार एसोसिएशन के रेनोवेशन व फर्नीचर के लिए तीन लाख व पंचायत समिति अध्यक्ष से 50 हजार रुपए देने की मांग की है। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष व अधिवक्ता हेतराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस न्यायालय को बंजार लाने में मुख्यमंत्री का अहम योगदान रहा है। उन्होंने न्यायालय के उत्थान के लिए पंचायत समिति की से 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि 20 नवंबर 2018 को बंजार न्यायालय की नोटिफिकेशन हुई थी और बंजार में अब न्यायालय खुल गया है जिसमें बंजार क्षेत्र के साथ साथ अब सराज क्षेत्र के मामलों को भी कुल्लू व मंडी से स्थानांतरित करके यहीं उनका निपटारा किया जाएगा।  इस अवसर पर उन्होंने लाइब्रेरी व फर्नीचर के लिए दो लाख रुपए देने  की घोषणा की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन बंजार के महासचिव प्रतीश राही, वरिष्ठ अधिवक्ता  कुंभदास डोगरा,  अनूप विष्ट,  पूर्व अध्यक्ष प्रीतम चौहान, नरेंद्र विडागरी, रमेश ठाकुर,  प्रधान जय सिंह, पूर्व प्रधान तेजा सिंह ठाकुर व रविंद्र ठाकुर आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App