अधूरे काम जल्द कर लें पूरे

By: Jul 24th, 2019 12:01 am

मनिमाजरा, चंडीगढ़ -उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई विकास परियोजनाओं को पूरा करने को विशेष प्राथमिकता दें। निर्माणाधीन कार्यों को गति देकर शीघ्र पूरा करें और जो कार्य आरंभ किए जाने हैं, उनकी औपचारिकता पूरी करें। उपायुक्त जिला सचिवालय के कान्फ्रेंस हाल में सीएम अनाउसमेंट के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें। जो निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं पाए हैं, उनकी औपचारिकताएं अपने स्तर पर और मुख्यालय स्तर पर जल्द ही पूरा करवाएं। मुख्यमंत्री द्वारा कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित 141 विकास घोषणाएं की हैं और इनमें से 49 का कार्य पूरा किया जा चुका है और 56 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है। सात ऐसी घोषणाएं हैं जो तकनीकी कारणों से संभव नहीं और 29 घोषणाओं पर कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उन घोषणाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गगनदीप सिंह, मुख्यमंत्री घोषणाओं के नोडल अधिकारी एवं डीडीपीओ कंवर दमन सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App