अब नगर निगमों के मेयर को भी पेंशन

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

खट्टर सरकार ने किया ऐलान, चार हजार से लेकर 1500 रुपए दिए जाएंगे प्रतिमाह

 पंचकूला— सरपंचों के बाद हरियाणा में अब नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद प्रधान, नगर पालिका प्रधानों को अब पेंशन मिलेगी। हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में घोषणा की थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के प्रधानों की तर्ज पर शहरी निकाय संस्थाओं में भी बीते पांच चुनावों में बने मेयर से लेकर प्रधान को इसका सीधा लाभ मिलेगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर पंचायती राज संस्थाओं से लेकर शहरी निकाय संस्थाओं को मजबूती देने की दिशा में निरंतर कदम बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत पहली नवंबर को पानीपत में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निकाय संस्थाओं के मुखिया को पेंशन देने की घोषणा की थी। अब शहरी स्थानीय निकाय द्वारा तैयार इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगा दी है। इसके तहत बीते पांच चुनाव के दौरान नगर निगम के भूतपूर्व मेयर को चार हजार रुपए मासिक, सीनीयर डिप्टी मेयर को तीन हजार रुपए मासिक, डिप्टी मेयर को दो हजार रुपए मासिक, नगर परिषद प्रधान को दो हजार रुपए मासिक तथा नगर पालिका प्रधान को 1500 रुपए मासिक देना निर्धारित किया गया है। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 14 मेयर, 14 सीनियर डिप्टी मेयर, 14 डिप्टी मेयर व  आठ प्रधान निगम बनने से पूर्व परिषद के प्रधानए नगर परिषद के भूतपूर्व 88 प्रधान एवं नगर पालिका के 172 प्रधान को पेंशन का लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App