अब फ्लाइट में जमजम पानी ला पाएंगे हज यात्री

By: Jul 10th, 2019 12:04 am

विवाद के बाद एयर इंडिया ने बदला फैसला

मुंबई -जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन के बीच एयर इंडिया की उड़ानों में जमजम पानी को नहीं ले जाने के फैसले पर विवाद के बाद एयरलाइन ने अब अपना फैसला बदल लिया है। एयर इंडिया ने ट्रैवल एजेंट्स और हज पर जाने वाले यात्रियों को बताया है कि अब हजयात्री जमजम ले जा सकते हैं। एयरलाइन ने पहले दिए गए निर्देश के कारण लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी। इसी साल चार जुलाई को एयर इंडिया के जेद्दाह आफिस से जारी किए गए इस नोटिस ने यात्रियों और टूअर आपरेटर्स की परेशानी बढ़ा दी थी। इस नोटिस में कहा गया था कि एयरक्राफ्ट में बदलाव और सीमित सीटों के कारण जमजम कैन्स को फलाइट्स पर ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके बाद कई यात्री कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के पास गए। पटेल ने नागरिक उड्डयन और अल्पसंख्यक मंत्रालयों को खत लिखकर एयर इंडिया को यह निर्देश देने के लिए कहा है कि 15 सितंबर तक वापस आने वाले यात्रियों के जमजम को लाने के लिए व्यवस्था की जाए। पटेल ने बताया कि जमजम पानी पवित्र होता है और इसका धार्मिक महत्त्व होता है। इसे इतना पवित्र माना गया है कि इससे बीमारियां ठीक हो सकती हैं। हाजियों को इसे ले जाने की इजाजत होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App