अमरीका में आपातकाल, लू से छह की मौत

By: Jul 22nd, 2019 12:02 am

वाशिंगटन। अमरीका के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी ने कहर बरपाया है, जिसमें अब तक छह लोगों की मौत हो गई है तथा मिडवेस्ट से अटलांटिक तट के क्षेत्र में रहने वाले करीब 15 करोड़ लोग इसकी चपेट में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने प्रचंड गर्मी के कारण आपातकाल की घोषणा की है। अमरीकी मीडिया के अनुसार रविवार को लू की चपेट में आने से पूर्वी राज्य  मैरीलैंड  में चार और पश्चिमी राज्य एरिजोना तथा देश के मध्य में स्थित राज्य अरकंसास में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। फुटबॉल खिलाड़ी मिच पेट्रस (32) की भी गत गुरुवार को लू लगने से मौत हो गई थी। वह अपनी दुकान में काम कर रहे थे, तभी तेज गर्मी के चलते अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शनिवार को पूर्वी अमरीका में कई महानगरीय क्षेत्रों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। भीषण गर्मी के कारण कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। न्यूयार्क में एक कार्यक्रम होने वाला था, लेकिन भीषण गर्मी के कारण कार्यक्रम को रद्द करके आयोजकों ने करीब 12 टन खाना स्थानीय लोगों में बांट दिया। वर्ष 1995 में शिकागो में भीषण गर्मी की चपेट में आने से तीन दिन में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App