आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के इंटरव्यू 20 अगस्त को

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

सोलन—बाल विकास परियोजना सोलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। यह साक्षात्कार 20 अगस्त को सुबह 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों पर सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 19 अगस्त 2019 को सायं पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सोलन के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना वृत गंभरपुल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पट्टाबरौरी तथा वृत देवठी के तहत आंनगबाड़ी केंद्र चाकली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। आंगनबाड़ी वृत ओच्छघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अंबडकोटी में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाना है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वृत ओच्छघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र शमरोड, वृत्त सुबाथू के तहत आंगगनबाड़ी केंद्र भैरा, वृत जौणाजी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कनाहा-बजनाल तथा वृत गंभरपुल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पन्याली बराबरी में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए दसवीं तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आठवीं पास होनी चाहिए। सहायिका पद के लिए आठवीं पास शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास मान्य होगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी तथा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थायी निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App