आईपीएच व विद्युत बोर्ड को 3 करोड़ का नुकसान

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

नालागढ़—नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत आईपीएच विभाग और विद्युत विभाग नालागढ़ को बारिश से अभी तक करीब तीन करोड़ का नुकसान हो चुका है। अभी बरसात का शुरूआती दौर है, जिससे नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है, लेकिन क्षेत्र में हुई बारिशों ने आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत सिंचाई व पेयजल योजनाओं के क्षति पहंुचाते हुए 2.81 करोड़ का नुकसान पहंुचाया है, जबकि विद्युत विभाग नालागढ़ को 12.80 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ चुका है। आईपीएच विभाग के तहत हुए नुकसान से दो दर्जन सिंचाई और 35 पेयजल योजनाओं को क्षति पहंुचाई है, जिसमें फीडर चैनल, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, इनटेक प्वाईंट, टैंक डेमेज, हैडवीयर, कच्चा हैडवीयर, पंप हाउस, पाईप लाईन, बांडरी वॉल आदि से यह नुकसान पहंुचा है, जबकि विद्युत विभाग नालागढ़ के तहत 11 केवी लाइनों के 21 खंबे व एलटी लाइनों के 14 खंबों को क्षति पंहुची है। जानकारी के अनुसार मानसून की बारिश में आईपीएच नालागढ़ डिवीजन और विद्युत विभाग   नालागढ़ को अब तक करीब 3 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। दोनों ही विभागों ने नुकसान का आंकलन लगाकर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी है। बता दें कि आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत शहरी क्षेत्र में मौजूदा समय में नालागढ़ शहर करीब 2000, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 7000 पानी के कनेक्शन है। इसके अलावा 70 कनेक्शन कर्मशियल है। बद्दी में शहरी क्षेत्र में 515, ग्रामीण क्षेत्रों में 5214, जबकि 12 कनेक्शन कर्मशियल है। रामशहर सब डिवीजन में घरेलू 4820 व एक कर्मशियल कनेक्शन शामिल है। टयूबवैल सब डिवीजन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1350 घरेलू पानी के कनेक्शन है, जबकि एक कर्मशियल कनेक्शन शामिल है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति आईपीएच विभाग ही कर रहा है। आईपीएच नालागढ़ मंडल के एक्सईएन आरके खाबला  ने कहा कि विभाग ने बरसात से अब तक हुए 2.81 करोड रुपए के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है। विद्युत विभाग नालागढ़ के एक्सईएन अमित गुप्ता ने कहा कि विभाग ने बारिश से हुए नुकसान का 12.80 लाख रुपए का आंकलन आंका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App