आईसीसी का अहम फैसला- स्लो ओवर रेट के लिए अब कप्तान नहीं होंगे सस्पेंड

By: Jul 19th, 2019 4:10 pm

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कप्तानों को अब धीमी ओवर गति के लिए निलंबन नहीं झेलना पड़ेगा, क्योंकि आईसीसी ने ऐसे किसी अपराध की दशा में पूरी टीम के अंक काटने और सजा देने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से हो जाएगी.आईसीसी क्रिकेट समिति के सुझावों को उसके बोर्ड ने मंजूरी दे दी. 2019 से 2021 तक चलने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त (एशेज सीरीज) से शुरू हो रही है. आईसीसी ने एक बयान में कहा,‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों में अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती तो हर ओवर की एवज में उसके दो प्रतिस्पर्धा अंक काटे जाएंगे,’इसमें कहा गया ,‘कप्तानों को अब इसके लिए निलंबन नहीं झेलना होगा. सभी खिलाड़ी इसके लिए समान रूप से कसूरवार होंगे और समान सजा भुगतेंगे.’ अब तक एक साल में दो बार धीमी ओवरगति का अपराध होने पर कप्तान को निलंबित कर दिया जाता था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App