आज से काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे पीसमील वर्कर

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

नालागढ़—एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारी शुक्रवार से कार्यशाला में काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे और अपनी मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन की एचआरटीसी वर्कशॉप में प्रधान रामेश्वर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें मंडलीय प्रधान योगेश राणा, चेयरमैन शशी कुमार, वाईस चेयरमैन अमरेंद्र, सचिव रमेश, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार के अलावा कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि बारंबार अल्टीमेंटम देने के बावजूद मांगों पर अमल न होने के कारण कर्मचारियों में रोष है, जिसके चलते आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लेते हुए कर्मशाला में पीस मील कर्मचारियों द्वारा काले बिल्ले लगाकर काम करके विरोध प्रकट किया जाएगा। 19 जुलाई से यह क्रम 27 जुलाई तक जारी रहेगा और यदि फिर भी उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा। हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन के प्रधान रामेश्वर ने कहा कि कई मंचों के माध्यम से सरकार के समक्ष पीस मील कर्मचारियों ने अपनी मांगों को रखा है और इस बीच सरकार ने चार-पांच साल पूर्ण करने वाले पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध पवर नहीं लाया गया है, जबकि पूर्व सरकार ने 233 पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध या नियमित किया है। उन्होंने कहा कि शेष बचे पीस मील कर्मचारियों जो पांच से आठ साल पूरे कर चुके है, उनके बारे में कुछ नहीं किया है। इसलिए वह सरकार से पूरजोर मांग करते है कि सभी पीस मील कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाएं, जिसके लिए वह काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट करते हुए काम करेंगे और यदि उनकी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो यह आंदोलन जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App