आज से शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान

By: Jul 6th, 2019 12:10 am

देवीदेहरा में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार करेंगे शुभारंभ

सुंडला—जिला चंबा में भाजपा के सदस्यता अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम देवीदेहरा में मनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार जिला स्तरीय सदस्यता अभियान के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार चंबा जिला में विधिवत तरीके से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर करेंगे। इसके साथ चंबा जिला के हरेक हलके में मंडल स्तर के सदस्यता अभियान के शुभारंभ मौके पर संबंधित विधायक मौजूद रहेंगे। यह बात जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर ने शुक्त्रवार को संुडला में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्हांेने बताया कि चुराह में सदस्यता अभियान का भंजराडू से विस उपाध्यक्ष हंसराज की मौजूदगी में आरंभ होगा। सदर हलके में सदस्यता अभियान के शुभारंभ मौके पर विधायक पवन नैयर उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। डलहौजी हलके के संघणी में सदस्यता अभियान के शुभारंभ मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर मौजूद रहेंगे। भटियात हलके में सदस्यता अभियान का शुभारंभ चुवाड़ी में विधायक विक्रम जर्याल करेंगे। भरमौर-पांगी हलके में सदस्यता अभियान का शुभारंभ भरमौर से होगा। इस मौके पर हलके के विधायक जियालाल कपूर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। डीएस ठाकुर ने बताया कि जिला के विभिन्न हल्कों में सदस्यता अभियान को बेहतर तरीके से निपटाने को लेकर प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ति कर दायित्व सौंप दिए गए हैं। इस मौके पर डलहौजी भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, मुकेश शर्मा व मदन ठाकुर समेत काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App